Pace bowler Kane Richardson has withdrawn from Australia's limited-overs series against India to spend time with his newborn son and been replaced by Andrew Tye, Cricket Australia said on Wednesday.Tye was part of Australia's squad on their recent limited-overs tour of England.The tour by India has been complicated in recent days with a fresh coronavirus outbreak in South Australia, which is to host the first Test from December 17.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस महीने के आखिर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए कंगारू टीम में बदलाव देखने को मिला है। तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के टीम में एंड्रयू टाय को जगह दी गई है। केन रिचर्डसन कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।
#IndiavsAustralia #ODISeries #KaneRichardson