61 लाख का गाँजा पुलिस ने किया बरामद, इस तरह हो रही थी रेकी
#61 lakh ka #Ganja #Police ne kiya #Baramad
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें लगभग 610 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी बाजार में कीमत लगभग 61 लाख के आसपास है वही एक चार पहिया महिंद्रा जाइलो और एक दश चक्का ट्रक बरामद किया गया इस मामले में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला उड़ीसा से इस गांजे की खेप को प्रयागराज में बेचने के लिए लाया जा रहा था वही मुखबिर की सूचना पर एसओजी , स्वाट , सर्विलांस व चोपन थाना पुलिस ने ट्रक को रोककर चेक किया गया तो पता चला कि गांजा बेचने के लिए उड़ीसा से प्रयागराज में बेंचने के लिए ले जा रहे थे ।