रेकी कर चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, इस तरह करते थे चोरी
#Reki kar chori #Karnewale #Police ne kiya #Khulasha
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक इलेक्ट्रॉनिक्स और एक अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने चोरी कर पुलिस के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी थी । पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इस गैंग की बड़ी दिनों से तलाश थी । ऐसे में पुलिस को मुखबिर द्वारा एक सूचना मिली कि सौरीख कस्बे की तरफ एक स्कॉर्पियो गाड़ी आ रही है । जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शातिर चोर पुलिस को देखते ही गाड़ी को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक भागने में सफल हुआ पकड़े गए अभियुक्तों ने बीते दिनों में की गई चोरियों का खुलासा किया । जिसमें 12.3.2020 को एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और 31.10. 2020 को एक अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली । पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो कार के साथ 19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक का सामान बरामद किया । मामले में एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शातिर चोर पहले दिन में रेकी करते थे और रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे । और यह लोग पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं ।