किसानों को देने के लिए आये खाद को चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलास। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने इनके पास से 125 बोरी खाद भी बरामद किया है।प्रतापगढ़ से संचालित यह गैंग गोदामो का ताला तोड़ कर खाद की चोरी करता है।
जनपद में किसानों को देने के लिए आये खाद चोरी करने वाले प्रतापगढ़ के गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। ईन चोरों ने शातिर तरीके से गोदाम में रख्खे खाद को गोदाम का ताला तोड़ कर चुरा ले गये।तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आज इसका मामले का खुलासा करते हुए चोरी हुए 125 बोरी खाद को बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक इन लोगो ने 23.8.2020 को पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समिति परसापुर के गोदाम में रख्खे 135 बोरी डीएपी खाद को ताला तोड़ कर चुरा ले गए।चोरी करने के बाद इन लोगो ने इस खाद को भेडुआ पहाड़ी के सुनसान खादान में छिपा दिए थे।शिकायत के बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब यह गैंग खाद बेचने के फिराक में था।तभी चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 125 बोरी डीएपी खाद बरामद किया।पकड़े गए आरोपियों में रामखेलावन, अर्जुन प्रसाद प्रतापगढ़ के और दीपक कुमार,वीरेंद्र पटेल प्रयागराज जनपद के रहने वाले है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा के मुताबिक यह प्रतापगढ़ का रहने वाला गैंग है जो डीसीएम गाड़ी से खाद की चोरी करता हैयह जब बेचने के फिराक में थे तभी पकड़े गए।इनके पास से 125 बोरी खाद मिला है.चार अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।