लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर नीचे खाई में पलट गई । जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है । बस में करीब 80 यात्री सवार थे । बस बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली जा रही थी ।
कन्नौज क्षेत्र के तालग्राम क्षेत्र के 175 कट पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया बताया जा रहा है कि बिहार के समस्तीपुर से एक प्राइवेट बस दिल्ली के लिए निकली थी, जिसमें करीब 80 यात्री सवार थे । कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के 175 कट के पास चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकराते हुए नीचे खाई में जा गिरी । जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई । दुर्घटना की जानकारी होने पर यूपी डा कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को सीएससी अस्पताल भेजा। वही मामूली रूप से घायल लोगों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान पर रवाना कर दिया गया । बताया जा रहा है कि हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।