लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा

Patrika 2021-01-03

Views 10

जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर कार बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार कानून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह सरकारी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कार में सभी कर्मचारी मौजूद थे ।
बताते चले कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कन्नौज जिले के सौरिख कट के 154 किलोमीटर पर सरकारी कर्मचारियों से भरी एक कार का अचानक टॉयर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस से टकरा गई. हादसे में कार सवार कानूनगो अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते सौरिख पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. छिबरामऊ एसडीएम गेवेश गुप्ता ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आनन फानन में घायलों मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते कोहराम मच गया. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार कार में आगरा जनपद के जयपुर हाउस कॉलोनी निवासी सेलटैक्स अधिकारी विजय पुत्र मोहन चौधरी, वीरम कुंज कैंट आगरा निवासी सहायक चकबंदी अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा पुत्र योगेंद्र लाल, राजगंज थाना क्षेत्र के ब्राह्मण पुरवा गांव निवासी रमा शंकर पुत्र रामविलास, शाहगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर अलवतीया गांव निवासी कानूनगो अरुण कुमार पुत्र सुखलाल व आवास विकास कॉलोनी निवासी हितेंद्र कुमार पुत्र घासीराम व काननूगो अनिल कुमार व दिनेश सवार थे। और लखनऊ की सरकारी प्रेस ऐशबाग में प्रधानी व जिला पंचायत के लिए बेलेट पेपर व अन्य सामग्री लेने जा रहे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS