This time, more than half of the new faces in the Nitish government have a chance to become ministers. The Nitish cabinet has 14 ministers besides the CM. There are nine such faces, who have got the opportunity to become ministers for the first time. BJP is at the forefront of bringing in new faces. The BJP made five new faces ministers. After this, JDU made two new faces as ministers. Watch video,
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली, जिनमें से 9 चेहरों को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बीजेपी ने अपने कोटे के सात मंत्रियों में से 5 नए मंत्री शामिल किए हैं जबकि जेडीयू ने अपने दो नए चेहरों को जगह दी है. इसके अलावा HAM और वीआईपी कोटे के दोनों नेता पहली बार मंत्री बने हैं. अब आपको बताते हैं कि वो मंत्री कौन-कौन हैं. देखें वीडियो
#NitishCabinet #NitishKumar #Bihar