BJP MLA Tarkishore Prasad was on Sunday unanimously elected as the leader of BJP legislature party in Bihar. Reports now have it that he will take over BJP’s Sushil Modi as Nitish Kumar’s new deputy. However, no official confirmation in this regard has been issued so far.
बिहार के सीमांचल इलाके से आने वाले तारकिशोर प्रसाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. कटिहार सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं. वो सुशील मोदी के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं और वैश्य समुदाय से आते हैं. 64 साल के तारकिशोर ने अपना राजनीतिक जीवन अखिल विद्यार्थी परिषद से शुरू किया और संघ से भी जुड़े रहे हैं. हालांकि, वो 12वीं तक ही शिक्षा ग्रहण कर सके हैं, लेकिन पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं. तारकिशोर प्रसाद पहली बार अक्टूबर 2005 के चुनाव में विधायक चुने गए, जिसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा.
#NitishKumarOath