शामली कें कांधला थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा में एक किसान के चार दुधारू पशुओं के ऊपर तेजाब डालने के मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी किसान अरविंद पुत्र ओम सिंह के चार दुधारू पशुओं के ऊपर अज्ञात लोगों के द्वारा तीन दिन पूर्व तेजाब डाल दिया था। तेजाब जैसे ही पशुओं के ऊपर पड़ा तो पशुओं ने बुरी तरह से चिल्लाना शुरू कर दिया था। पशुओं के आवाज करने पर किसान ने आकर देखा, तो चारों पशु बुरी तरह से झुलसे हुए थे। किसान ने पशु चिकित्सक को बुलाकर चारों पशुओं का उपचार कराया था। पीड़ित किसान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पशुओं पर तेजाब डालने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा।