Former England captain Nasser Hussain has lavished praise on Rohit Sharma, saying that the Mumbai Indians (MI) captain is not just one of the great white ball players but also a calm and cool captain as well as a decent man.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5वीं बार टाइटल अपने नाम किया। यही वजह है कि उनकी कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है। हर कोई रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते नहीं थक रहा, फिर चाहे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर हो या फिर पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन हो। अब इस फेहरिस्त में आप एक नाम और जोड़ लीजिये। जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है।
#IPL2020 #NasserHussain #RohitSharma