लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र में बीती रात 11:00 से 12:00 के बीच लगभग आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने आश्रम पर अवैध हथियारों से हमला बोलकर कई राउंड फायर किए और आश्रम के मुख्य द्वार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कई राउंड फायरिंग से आश्रम में संतों में मचा अफरा तफरी का माहौल। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ गोला कोतवाल और क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज। आश्रम और बाबा जी पर हमले को लेकर भक्तों और क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त। बाबा और भक्तों की मांग सुरक्षा मुहैया कराए शासन-प्रशासन। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद आश्रम का मामला।