सज्जन सिंह का बयान: सिंधिया का इतिहास कलंकित, ज्योतिरादित्य आरएसएस के दरवाजे पर गए थे माथा टेकने

Bulletin 2020-08-26

Views 95

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अमित शाह ने समय दिया तो उनके पास जाओगे, मोदीजी ने टाइम दे दिया तब उनके दर पर माथा टेकने जाओगे। सिंधिया का इतिहास कलंकित है। नेहरू जी के पिता मोतीलाल नेहरू अरबपति थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से कहा था, आजादी की लड़ाई के लिए ये खजाना तुम्हारा है। आरएसएस के दरवाजे पर गया है झांसी की रानी के चरणों में सिर नवाते तो आधे पाप माफ हो जाते। गड़करी साहब ने कल सडकों का लोकार्पण किया है। अरबों रूपये इनकी नगरपालिका और पंचायत के लिए कमलनाथ जी ने दिया। विकास तो आपका हुआ है रोकड़िया सरकार मंदिर की जगह भी नहीं छोड़ी। कुत्ते की समाधि की जगह नहीं छोड़ी। मैंने क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के समय मैंने मदद की। मुझसे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मेरे से छोटा है सिंधिया, खाना खाने आया है खिला दिया। इन्होंने बजट में रखा एक हजार रूपये रखा, विधायकों के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ रूपये का बजट रखा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS