लखीमपुर खीरी: शहर के अलग-अलग इलाकों से पिछले कुछ दिनों से किन्नर बनकर लोगों के घर, दुकान से जबरन उगाही करने वाले किन्नर की शिकायतें शहर के किन्नरों तक पहुंच रही थी। आखिरकार जब फर्जी किन्नर सही किन्नरों के हाथ आ ही गया, तब उन्होंने फर्जी किन्नर की जमकर पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। मिली जानकारी के अनुसार शहर में दोपहर किन्नर के वेश और तौर-तरीके से एक व्यक्ति घर-घर, दुकान-दुकान पहुंचकर पेशगी रुपए वसूल रहा था। जब लोगों को उसके फर्जी होने का शक हुआ तो उन्होंने शहर के वास्तविक किन्नरों को खबर कर दी, फिर क्या था पूरी किन्नरों की टीम मौके पर जा पहुंची और फर्जी किन्नर को घेरकर जमकर पीटा और कपड़े फाड़ उसके पुरुष होने की हकीकत सरेआम कर दी।