Ruturaj Gaikwad says how Drastic change after conversation with MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

Views 16

MS Dhoni and Chennai Super Kings had a forgettable IPL 2020. However, for Dhoni, one of the most accomplished leaders in the history of cricket, there were a few positives to take away from season 13. One among them is the rise of 23-year-old Ruturaj Gaikwad, who was impressive in the last three matches with scores of 65 not out, 72 and 62 not out.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के खत्म होने के बाद इस सीजन अच्छा नहीं कर सकने वाली टीमें अपने- अपने टीम के विश्लेषण में जुटी है, क्योंकि आईपीएल 2021 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, देखा जाए तो 6 महिने भी नहीं है, इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने खिताब को बचाए रखा, वहीं इस सीजन पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई, शुरुआती मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया। इसी की वजह से टीम को 13 सीजन में पहली बार प्लेऑफ खेले बिना ही बाहर होना पड़ा। आखिरी के लगातार चार मुकाबलों में चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की। इस जीत में ओपनर रितुराज गायकवाड़ का पारी अहम रही। उन्होंने बताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की वजह से उनके प्रदर्शन में बदलाव आया।

#RuturajGaikwad #MSDhoni #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS