इटावा डीएलएड पेपर आउट रंगे हाथ तीन युवक पकड़े कैमरे में कैद डीएलएड 2018 प्रशिक्षु परीक्षा का पेपर हुआ लीक आउट, परीक्षा केंद्र के सामने तीन परीक्षार्थियों को रंगे हाथ जिला विद्यालय निरीक्षक ने पकड़ा, डीआईओएस ने तीन युवकों पर करवाया मुकदमा दर्ज, थाना कोतवाली के गेट पर पेपर लीक आउट करने वाले युवकों को किया गया गिरफ्तार अन्य युवक भागने में सफल, डीएलएड की प्रथम पाली परीक्षा का पेपर हुआ आउट। आज हो रहे डी एल ऐड प्रवेश परीक्षा के पहली पारी में शहर में कोतवाली के ठीक सामने सनातन धर्म इंटर कॉलेज के बाहर मोबाइल पर लीक हुई पेपर को सॉल्व करते तीन परीक्षार्थियों को जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा एवं उनकी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया दरअसल प्रथम पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा एस डी इंटर कॉलेज में निरीक्षण के लिए जा रहे थे तभी कॉलेज के बाहर थोड़ी ही दूर पर भीड़ लगी देख राजू राणा गाड़ी से उतरते है जिन्हें देख कर कुछ लोग भागने लगते है तभी मोके पर तीन लोगों को पकड़ लिया जाता है।