आगर मालवा- पटवारी सीताराम चौहान को लोकायुक्त ने ट्रेप किया। बडौद हल्का नंबर 30 का पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रेप। आगर में बडौद रोड स्थित अपने किराए के निवास स्थान से हुआ ट्रेप। शिकायत कर्ता शंकरसिंह आर्य एवं अन्य 3 से बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था पटवारी । 5 हजार पहले लेने के बाद आज बाकी बचे 5 हजार लेते हुए ट्रेप हुआ पटवारी। शिकायतकर्ता ग्राम छायन के पंचायत सचिव के माध्यम से पहुँचे थे पटवारी के पास। लोकायुक्त की कार्यवाही है जारी। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने किया निलंबित।