Rohit Sharma added another milestone to his cap when he completed 4,000 runs for his franchise in the IPL during the final against DC in Dubai. Rohit Sharma joined MS Dhoni and Virat Kohli in the elite list as both of whom have spent the majority of their seasons with CSK and RCB respectively have already touched the landmark.
आईपीएल के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर इस साल फिर से चैंपियन बनी। मुंबई ने इसके साथ ही रिकॉर्ड पांचवीं बार आइपीएल का खिताब जीता और टीम की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा की पारी की बड़ी भूमिका रही। रोहित ने इस मैच में 51 गेदों पर 68 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 5 चौके व 4 छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने अपनी मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए आइपीएल में 4000 रन भी पूरे कर लिए।
#RohitSharma #RohitSharmaRecord #IPL2020Final