Rohit Sharma won’t travel to Australia unless he clears a fitness Test conducted by Team India physio Nitin Patel. Unless Patel and the National Cricket Academy declare him fit, Rohit is not going to Australia, said a source in the BCCI. However, we’re keen to see that Rohit is fit in time for the Test series, considering that Virat has written to the Board that he may miss as many as three Tests due to personal reasons in January.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कुछ मैचों में इंजरी के चलते नहीं खेल सके, रोहित हालांकि मैदान पर वापसी कर चुके हैं और आईपीएल के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए भी नजर आएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके जाने को लेकर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है। भारतीय चयनकर्ताओं ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की थी, उस समय रोहित का नाम टीम में शामिल नहीं था और कहा गया था कि अगर वह फिट हो जाते हैं, तो बाद में टीम से जुड़ जाएंगे।
#IndvsAus #RohitSharma #Fitnesstest