DC vs SRH Qualifier 2: Marcus Stoinis removes Priyam Garg and Manish Pandey | वनइंडिया हिंदी

Views 18

Marcus Stoinis struck twice in his first over to remove Priyam Garg (17) and Manish Pandey (21) after Kagiso Rabada got rid of David Warner (2) in the second over on Sunday. Kane Williamson and Jason Holder are out in the middle for SRH. Earlier, Shikhar Dhawan, Shimron Hetmyer and Marcus Stoinis muscled Delhi Capitals to a challenging 189 for 3 in 20 overs.


हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज व टीम के कप्तान डेविड वार्नर 2 रन बनाकर रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं प्रियम गर्ग को 17 रन पर स्टोइनिस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मनीष पांडे ने 21 रन बनाए और उनकी पारी का अंत भी स्टोइनिस ने कर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच अबू धाबी के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 20 ओवर में शिखर धवन के धमाकेदार 78 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने 3 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया।

#DCvsSRHQualifier2 #MarcusStoinis #ManishPandey

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS