शामली: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाईवे के ढाबों पर लूट करने वाले तीन लुटेरे को जेल भेजा।ढाबा संचालक ही निकला ढाबों पर लूट की घटनाओ का,मुठभेड़ के बाद हुई लुटेरों की गिरफ्तारी।शामली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाईवे के ढाबों पर लूट करने वाले तीन लुटेरे को जेल भेजा।शामली: मेरठ करनाल मार्ग पर स्तिथ दो ढाबों पर लूट करने वाले 3 आरोपियों को झिंझाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए बदमाशो का मास्टर माइंड ढाबा संचालक ही निकला। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से लुट कि नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार तीन बदमाशो ने झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना में खालसा पंजाबी ढाबा अगले ही दिन नालागढ़ पंजाबी ढाबा सिंगरा जाट फार्म पर धावा बोलते हुए हजारों रुपए की नगदी, 4 मोबाइल फोन, नगदी से भरा गल्ला लूट लिया था।