As the RCB IPL 2020 journey came to an end Dhanashree Verma took to Instagram to share a couple of pictures with star batsman AB de Villiers. While sharing the picture Dhanashree recalled the emotions she went through when she was introduced to de Villiers and other RCB stars for the first time and wrote that she would cherish the moment for a lifetime.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री दुबई में आरसीबी को सपोर्ट करने गई थीं। धनश्री आरसीबी के हर मैच को देखने जाती थीं। अब धनश्री ने आरसीबी टीम, युजवेंद्र और एबी डी विलियर्स को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए धनश्री ने तीनों की काफी तारीफ की है। धनश्री ने एबी डी विलियर्स के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस फोटो को मैं फ्रेम करवाने वाली हूं और हमेशा इस मोमेंट को हमेशा याद रखूंगी।
#YuzvendraChahal #ABdeVilliers #DhanashreeVerma