Yuzvendra Chahal hilarious Dance with fiancee Dhanashree Verma on Kurta Pajama Song. Cricketer Yuzvendra Chahal is currently in UAE to play IPL. At the same time Chahal had engaged with his girlfriend Dhanshri before leaving for UAE. Now that the cricketer has reached UAE, his fiancee is constantly sharing videos on social media.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय आईपीएल खेलने के लिए यूएई गए हुए हैं. वहीं, यूएई रवाना होने से पहले चहल ने अपनी गर्लफ्रेंड धनश्री के साथ सगाई की थी. अब जब क्रिकेटर यूएई पहूंच गए हैं तो उनकी मंगेतर लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रही हैं. चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा शानदार डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो अपलोड है जिसमें वो अपने जबरदस्त डांस का जलवा दिखाते हुए नजर आती हैं.
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #ChahalDhanashreeDance