जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां भी लगाए हुए थे।साइकिल चलाओ अभियान वाई ब्लॉक किदवईनगर से शुरू होकर पशुपतिनगर, के ब्लॉक किदवईनगर ,एच ब्लॉक ,एच2 ब्लॉक ,एन ब्लॉक व एम ब्लॉक किदवईनगर होते हुए वाई ब्लॉक में समाप्त हुई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कानपूर देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में है और खासकर कानपुर के दक्षिण क्षेत्र शहर में सबसे ज़्यादा प्रदूषित है और आज इस समय 556 पॉल्यूशन इन्डेक्स है जो कि सामान्य से दुगने से अधिक है इसलिए कानपुर व विशेष रूप से दक्षिण क्षेत्र से प्रदूषण मुक्त शहर के अभियान को चलाया जा रहा है और आज से ये पूरे नवम्बर माह चलेगा और सप्ताह में दो बार चलेगा ।खासकर इस कोरोनाकाल मे प्रदूषण से बचाव और ज़रूरी है इसलिए आगे चलकर इस अभियान को पूरे शहर में किया जाएगा।