Dera Sacha chief Gurmeet Ram Rahim, who is serving a life sentence in the rapeand murdercase, was out of jail for a day in the past. Ram Rahim received one day parole on 24 October to meet his mother. Gurmeet Ram Rahim met his mother at Medanta Hospital in Gurugram. Ram Rahim stayed with his mother in the hospital from morning till evening.
रेप और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बीते दिनों एक दिन के लिए जेल से बाहर निकला था. राम रहीम को अपनी मां से मिलने के लिए 24 अक्टूबर को एक दिन का पैरोल मिली थी. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में गुरमीत राम रहीम अपनी मां से मुलाकात की थी. राम रहीम सुबह से लेकर शाम तक अस्पताल में अपनी मां के पास रहा था.
#GurmeetRamRahim #HaryanaNews #HaryanaPolice