Anrich Nortje has been one of the top-performing players for Delhi Capitals in the ongoing edition of the IPL. He is the second-highest wicket-taker for DC this season and the sixth leading wicket-taker of the tournament.elhi Capitals’ pacer made the headlines after he mimicked Suryakumar Yadav’s calm celebration. Nortje got rid of the Mumbai Indians star batsman with a brutal bouncer as Daniel Sams took a catch.
रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव पारी के दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर 62 रन जोड़े। डिकॉक के आउट होने के बाद भी सूर्यकुमार ने रनगति को लगातार बनाए रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। दिल्ली की तरफ से पारी का 12वां ओवर करने आए एनरिच नॉर्टजे और इस ओवर की शुरुआती चार गेंदों में मुंबई के बल्लेबाज ने एक चौका लगाया। ओवर की पांचवीं बॉल को सूर्यकुमार पुल के चक्कर में डैनियल सैम्स को कैच दे बैठे और आउट हो गए। सूर्यकुमार का विकेट लेने के बाद एनरिच नॉर्टजे उनके 'मैं हूं ना' सेलिब्रेशन को कॉपी करते नजर आए।