School colleges have been closed for the last several months due to the Corona epidemic, now the University Grants Commission i.e. ugc has issued guidelines to reopen universities and colleges across the country. According to the new guidelines, the universities and colleges of the concerned area can be opened in a sequential manner following the advice of the respective state / UT governments. Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank gave information in this regard. He told- guidelines have been issued only after consultation with the Ministry of Home Affairs and Health Ministry.
कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से स्कूल कॉलेज बंद हैं,अब यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानि कि ugc ने पूरे देश में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नए दिशानिर्देशों के मुताबिक संबंधित क्षेत्र के विश्वविद्यालय और कॉलेज संबंधित राज्य / केंद्रशासित सरकारों के सलाह के बाद क्रमबद्ध तरीके से खोले जा सकते हैं. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया- गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद ही दिशानिर्देश जारी किए हैं.
#UGCGuidelines #RameshPokhriyal