The result of the presidential election in America has not been able to come out yet. The eyes of the entire world are now fixed on who will be the next President of America, meanwhile, US President Donald Trump once again held a press conference and accused him of rigging the election. Donald Trump once again claimed his victory and said that if only legal votes are counted then I will win easily, but fake votes are being counted.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा अबतक नहीं निकल पाया है. पूरी दुनिया की नजरे अब इसी पर टिकी हुई हैं कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा,इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अगर सिर्फ लीगल वोटों को गिना जाए तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा, लेकिन फर्जी वोटों को गिना जा रहा है.
#USElectionResults2020 #JoeBiden #TrumpVsBiden