Democrat Joe Biden defeated President Donald Trump and is projected to become the 46th president of the United States on Saturday, as per AP tally, positioning himself to lead a nation gripped by historic pandemic and a confluence of economic and social turmoil.His victory came after more than three days of uncertainty as election officials sorted through a surge of mail-in votes that delayed the processing of some ballots. Biden crossed 270 Electoral College votes with a win in Pennsylvania.
डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे। 77 साल के बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होंगे, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया में जीत के साथ ही उन्होंने बहुमत के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट जुटा लिए। हालांकि,अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, बाइडेन को 273 वोट मिले हैं, वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए।
#USElectionResults2020 #JoeBiden #DonaldTrump