58 महिला होमगार्डकर्मियों के एक माह के प्रशिक्षण के बाद लाइव रेस्क्यू डेमोंस्ट्रेशन उज्जैन की घट्टिया तहसील स्थित गंभीर डेम में गुरुवार सुबह देश की पहली महिला डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स ने मॉक ड्रिल किया। इस दौरान महिला इकाई ने आपातकाल के दौरान बाढ़ और अन्य आपदाओं में फंसे लोगों को वहां से निकालने के लिए गम्भीर डेम के पानी में प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए आपदा प्रबंधन के तरीकों का प्रदर्शन किया। होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। जहां डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स में महिला इकाई तैयार की गई है। देश में अब तक आपातकाल के लिए कहीं भी महिला इकाई को ट्रेनिंग नहीं दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों से होमगार्ड में कार्यरत 58 महिलाओ को ट्रेनिंग दी जा रही है। 28सितंबर से महिला होमगार्ड को ट्रेनिंग दी जा रही है। गुरुवार को गंभीर डेम में ट्रेनिंग का मॉक ड्रिल किया गया। ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद सभी महिला होमगार्ड को अपने-अपने जिले में भेज दिया जाएगा।