व्यक्ति ने नवजात शिशु को झोले में सामान सहित फेंका

Patrika 2020-11-05

Views 1

व्यक्ति ने नवजात शिशु को झोले में सामान सहित फेंका
#Vyakti ne #Navjat ko #Jhole me #Saman sahit feka
अमेठी देर शाम पीआरवी को सूचना मिली कि एक बैग में सामान सहित कोई बच्चा छोड़ गया है। जिसकी सूचना कॉलर ने यूपी 112 को दी जिस पर पीआरवी 2780 राकेश कुमार सरोज चालक उमेश दुबे कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर आनन्द ओझा पुत्र दीनानाथ ओझा के आवास के पास पहुँचे। जहाँ किसी अज्ञात युवक जो सूबेदार का पुरवा की ओर से आकर ने त्रिलोकपुर में एक नवजात शिशु झोले में रखकर फेंक कर चला जाता हैं। बच्चे रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो जाते है। बच्चा मिलने की सूचना पुलिस को देते हैं। जिस पर पहुची पुलिस ने लोगो के समक्ष बैग खोला, बैग में बच्चे के लिये ठंडी गर्म कपड़े, जूता, जैकेट, साबुन, विक्स, दवा, 5 हजार, खत आदि सहित दैनिक जरूरी सामान रखा हुआ था। साथ ही एक भावनात्मक खत पिता द्वारा पोषण कारी को भी रखा गया था जिसमे बच्चे को पालन पोषण करने की अपील की गयी है। उसके पालन पोषण के एवज में पांच हजार माहवारी देने की बात की गई है। पिता ने खत में लिखा है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS