कैफे के इंटीरियर को 'युवा पीढ़ी को गलत राह पर ले जाने वाला' बताकर पुलिस ने बदलवाने को कहा, तब तक के लिए कैफे करवाया बंद

Bulletin 2020-11-04

Views 5

उज्जैन पुलिस अब अपराधियों और जुए सट्टे के अड्डों पर कार्रवाई के साथ-साथ ऐसे चाय कैफे और स्पा सेंटर्स पर भी कार्यवाही कर रही है जहाँ अवैधानिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। मंगलवार को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने जिले भर के थाना प्रभारी एसपी एसपी की मीटिंग लेकर उन्हें जिले में क्राइम कंट्रोल करने की सख्त हिदायत दी थी। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले शहर और इसके आसपास संचालित होने वाले सन्दिग्ध कैफे और स्पा को बंद करवाने के निर्देश जारी किए। एसपी के आदेश के बाद मंगलवार रात को माधव नगर थाना पुलिस ने देवास रोड स्थित डिवाइन वैली में संचालित हॉरर कैफे सहित अन्य स्पा को बंद करवाया। थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि हॉरर कैफे इंटीरियर डिजाइन इस प्रकार का था कि उसे देखते ही डर का एहसास होता है। इस प्रकार के इंटीरियर के साथ केफे संचालित करना युवा पीढ़ी को गलत राह पर ले जाएगा जिसके चलते इसे बंद करवाया गया है। इसके साथ ही डिवाइन वैली में संचालित अन्य स्पा को भी बंद करवा कर उनके नाम और इंटीरियर चेंज करने की हिदायत दी गई है। जब तक यह लोग नाम और इंटीरियर में बदलाव नहीं करेंगे तब तक इन्हें संचालित नहीं होने दिया जाएगा। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS