चिरगाँव: गरीब मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में किसानों के साथ हो रहा उत्पीड़न के खिलाफ मंडी सचिव से संपर्क किया| किसानों की मूंगफली में कल और आज में 1200 से 1000 का अंतर हुआ| कल के रेट 4200 से 4600 और आज के रेट 3300 से 3600 और 1 दिन में हजार 12 रुपए कम होने के कारण किसानों में आक्रोश फैल गया| जिसको लेकर गरीब मजदूर संघ के अध्यक्ष गल्ला मंडी के मेन गेट की तालाबंदी कर दी और एस डी एम मोठ को मामले की जानकारी दी| एस डी एम मोठ ने आश्वासन दिया कि किसानों को साथ किसी प्रकार का अन्याय नही होने दिया जायेगा| जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया, थाना चिरगाँव के एस आई ब्रजेश कुमार पुलिस स्टाफ के साथ आए उन्होंने मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष मजदूर नेता के साथ मीटिंग की| मीटिंग में तय हुआ कि डबरा मंडी दतिया, मंडी, झांसी मंडी के रेटों से मिलान करके चिरगांव मंडी के रेट दिए जाएंगे| इस मौके पर शिवम शर्मा पुरषोत्तम शर्मा रामेश्वर दद्दा हाकिम अतपेई पवन बावरी राजेंद्र राजपूत गोविंदास कुशबहा गनपत आदि मौजूद रहे|