झांसी: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा सोशल इनीशिएटिव नाम के एक कार्यक्रम के अंतर्गत स्टैंड अगेंस्ट रेप के तहत एक पहल की गई। जिसके अनुसार छात्रों ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। छात्रों के इस संगठन से समाज में बढ़ रहे क्राइम के खिलाफ एक आवाज बुलंद की है,जिसके अनुसार कन्या भ्रूण हत्या बलात्कार और हत्या और घरेलू हिंसा आदि के मामलों को उठाकर इन सभी मामलों के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाने का काम किया है। छात्रों ने इसमें पुलिस और प्रशासन के लोगों की मदद भी ली है साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे संगठन का मुख्य कार्य समाज में फैल रही बुराइयों पर रोक लगाने का है, हम इसका प्रयास करेंगे कि समाज में जिस भी तरह की बुराई इस वक्त व्याप्त है वह सभी के सभी समाप्त हों ताकि लोग आसानी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। महिला उत्पीड़न के मामले में इन छात्रों का कहना था हमको ऐसी पहल करनी होगी जहां लोग महिलाओं को एक अच्छी नजर से देखें और उनको उचित सम्मान भी दें। समाज में महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने के लिए बलात्कार हत्या घरेलू हिंसा के प्रति रोकथाम के लिए सभी लोगों को जागृत करने का कार्य भी इस संगठन के लोगों ने करने का बीड़ा उठाया है ताकि महिलाएं अपने आपको समाज में सुरक्षित महसूस कर सकें।