मुजफ्फरनगर। खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से है, जहां खेत की खुदाई के दौरान तोप का गोला मिला है। तोप के गोले को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि यह गोला ब्रिटिशकालीन है। तोप का गोला मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग और आगरा के आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया को दी है। बता दें कि एक साल पहले इसी क्षेत्र में खुदाई के समय ग्रामीणों को मिट्टी में दबी एक तोप भी बरामद हुई थी। जिसका मुजफ्फरनगर के पड़ोसी जनपद मेरठ से ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था।