खुदाई के दौरान तोप का गोला मिलने से मचा हड़कंप
#Khudai me nikla #Top ka gola #Macha hadkamp
जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव हरिनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार सुबह खेत में खुदाई करते समय किसानो को मिटटी की खुदाई में एक तोप का गोला मिल गया, मिटटी में दबे गोले के मिलने से घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी, खुदाई में मिला गोला ब्रिटिश कालीन दौर का बताया जा रहा है, जिला प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर तोप के गोले को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है, साथ ही जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग और आगरा की एस आई डिपार्टमेंट को भी सूचित कर दिया, गौरतलब है की एक वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र से खुदाई के समय ग्रामीणों को मिटटी में दबी एक तोप भी बरामद हुई थी।