कुशीनगर। खबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से है। यहां बुधवार (04 नवंबर) की सुबह एक पटाखा गोदाम में पटाखें और गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसमें अचानक से आग लग गई। आग लगने से गैस सिलेंडर से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाक के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, विस्फोट की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी।