आगरा। खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से है। यहां न्यू आजमपाडा इलाके में स्थित एक मकान में बने पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट में तीन की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, धमाके के साथ दो घरों में आग लग गई। बता दें, धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।