Sunrisers Hyderabad beat Mumbai Indians by 10 wickets in Match 56th of IPL-2020 at Sharjah Cricket Stadium on November 03. SRH is at third position in the points table and they have managed to seal spot for playoffs. Left-Arm Spinner Shahbaz Nadeem took 2 wickets by giving away just 19 runs in 4 overs.
शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 10 विकेट से हरा दिया है. इस मैच पहले बल्लेबाजी करती हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 149 रन ही बना पाई. इस लक्ष्य को सनराइजर्स ने बिना विकेट खोए 17.1 ओवर में हासिल कर लिया. शाहबाज नदीम को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया है.
#ShahbazNadeem #IPL2020 #MIvsSRH