कानपुर। एक महिला का पर्स टैम्पों में छुटा, पर्स में मोबाइल व पैसे थे। मूलगंज प्रभारी निरीक्षक को शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन में आए। मोबाइल को ट्रेस कर पर्स किया बरामद, जूही निवासी जय लक्ष्मी ने पुलिस की प्रशंसा की।