जनपद शामली में अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी करने का प्रयास किया है अज्ञात चोरों ने शोरूम का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया है मगर चोर असफल रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के सदर कोतवाली के मेन बाजार का है मेन बाजार में शामली निवासी सचिन बंसल ने बंसल ज्वेलर्स के नाम से शोरूम खोल रखा है पीड़ित का कहना है कि बीती देर रात अज्ञात चोरों ने उसके शोरूम का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया है। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे शोरूम मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शोरूम मालिक की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल तो शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के प्रयास से अन्य व्यापारियों दहशत का माहौल है। पीड़ित शोरूम मालिक का कहना है कि उसके शोरूम में चोरी का प्रयास किया गया है मगर कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।