नहीं सुनाई देगी शेर तेजस की दहाड़
एशियाटिक लॉयन तेजस की मौत
कई दिनों से अस्वस्थ था तेजस
13 महीने में कुल 8 बिग कैट्स की मौत
राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक बार फिर दुख की खबर सामने आई है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफारी में अब पर्यटकों को शेर तेजस की दहाड़ नहीं सुनाई देगी। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को युवा एशियाटिक शेर तेजस की दहाड़ भी शांत हो गई। तेजस की मौत से वन विभाग में शोक का माहौल है, वहीं दूसरी ओर वन्यजीव प्रेमियों को भी गहरा आघात लगा है। तेजस के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि यह वही तेजस है जिसे एक साल पहले लकवा हुआ था लेकिन तेजस से लकवे को मात देने में सफलता प्राप्त की थी। पिछले कई दिनों से फिर से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। जिसके कारण रविवार शाम को तेजस ने अंतिम सांस ली।