युवक का इस हाल में मिला शव, परिजनों ने लगाए पुलिस पर यह गंभीर आरोप

Patrika 2020-11-03

Views 1

युवक का इस हाल में मिला शव, परिजनों ने लगाए पुलिस पर यह गंभीर आरोप
#Yuvak ka is haal me mila #Shav #parijao ka police par aarop
फर्रुखाबाद बीते दिन रेलवे ट्रेक पर कटे मिले युवक के शव का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया| परिजनों नें युवक की हत्या किये जाने के बाद भी पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया| पुलिस लाइन गेट पर शव रखने की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल आ गया| पुलिस नें कार्यवाही का भरोसा दिया जिसके बाद जाम खोला जा सका थाना नवाबगंज के बराकेशब निवासी मृतक सुनील शर्मा के पिता रावेन्द्र शर्मा, मृतक का भाई अजय कुमार, माँ श्रीदेवी, बहन सिखा शर्मा आदि ट्रैक्टर में शव लेकर पुलिस लाइन आ गये| उन्होंने शव पुलिस लाइन के गेट के सामने रख कर जाम लगा दिया| मृतक के भाई अजय कुमार नें बताया कि सुनील का विवाह बीते 17 मई 2020 को नीलम के साथ हुआ था| बीते 30 अक्टूबर को नीलम के साथ सुनील की कहा सुनी हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS