विवाहिता की गयी जान, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाए यह गंभीर आरोप
#lockdown #coronavirus #vivahita #parijan #sasuralwalon #aarop
फर्रूखाबाद महिला लता देबी संदिग्ध परिस्थिति मे घर से गायब हुई बही कमरे मे फर्स पर चारो तरफ खून ही खून पडा हुआ था जिससे महिला की हत्या कर शव फेके जाने की आसंका जताई जा रही है वही लता देबी की सास के अनुसार सात वर्षिय बेटा अपनी माॅ के पास लेटा हुआ था जिसने अपनी माॅ को न देखकर ऊपर आकर हमको सूचना दी
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी रवि उर्फ रणविजय सिंह गौर जो ट्रक का ड्राइवर है वह बीते दिन ट्रक लेकर अपने गांव आया हुआ था और कल शाम को ट्रक लेकर चला गया वहीं पर रात्रि में लता देवी उम्र 32 वर्षऔर उनका पुत्र रुद्र कुमार उम्र 7 वर्ष और वृद्ध मां घर पर थी लता आपने कमरे में बच्चे को लेकर लेट गई और वृद्ध मां छत पर लेटी हुई थी तभी अचानक बच्चे की रोने की आवाज उस वृद्ध महिला के कानों में गई तो वह नीचे उतर कर आई तो देखा बहू घर से गायब थी