On Sunday, Democratic Party President Joe Biden has refused to believe that his campaign is being blamed for harassing the support of Republican President Donald Trump. The case is from Texas and now its investigation has been started by the US Investigation Agency. The decision was taken by the FBI when Trump tweeted a clip of the incident. Presidential elections are to be held in the US on 3 November.
रविवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने उस बात को मानने से इनकार कर दिया है जिसमें उनके कैंपेन पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तरफ से परेशान करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। मामला टेक्सास का है और अब अमेरिकी जांच एजेंसी की तरफ से इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। एफबीआई की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया जब ट्रंप ने इस घटना की एक क्लिप को ट्वीट किया। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
#USElection2020 #DonaldTrump #JoeBiden