The second presidential debate between Donald Trump and Joe Biden on October 15 in the US has been canceled. The Commission on Presidential Debates has decided to cancel the debate between President Donald Trump and Democratic nominee Joe Biden. Between President Donald Trump and his rival Joe Biden after President Donald Trump refused to participate in a virtual debate. The October debates have been canceled.
अमेरिका में 15 अक्टूबर को डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन की बीच होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द कर दी गई है. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाली डिबेट को रद्द करने का फैसला किया है.दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वर्चुअल डिबेट में हिस्सा लेने से इंकार करने के बाद उनके और उनके प्रतिद्वंदी जो बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली डिबेट को रद्द किया गया है।
#USElection2020 #USPresidentialDebate #DonaldTrump