Karwa Chauth 2020: गर्भवती महिलाएं रख रही हैं व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान | Boldsky

Boldsky 2020-11-02

Views 66

The fast is usually of two types - one in which you can eat things made with fruits, fruit juice, milk, tea, water and fasting grains, and the second nirjala fast in which you cannot drink water even if you eat something. So Karwa Chauth's fast falls in the second category. During this time, you can neither eat nor drink from sunrise to moonrise at night. Even water is prohibited. Not only this, if you start fasting then it is not considered right to leave in the middle. But if you are pregnant then it is not only difficult for you to keep this fast without water, it can prove to be dangerous for you and the health of the child. So keep in mind some important things.

व्रत आमतौर पर 2 तरह का होता है- एक जिसमें आप फलाहार, फ्रूट जूस, दूध, चाय, पानी और व्रत वाले अनाज से बनी चीजों को खा सकती हैं और दूसरा निर्जला व्रत जिसमें कुछ खाना तो दूर आप पानी तक नहीं पी सकतीं। तो करवा चौथ का व्रत दूसरी कैटिगरी में आता है। इस दौरान आप सूर्योदय से लेकर रात में चंद्रोदय होने तक न कुछ खा सकती हैं और ना पी सकती हैं। पानी तक की मनाही होती है। इतना ही नहीं, अगर आपने एक बार व्रत रखना शुरू कर दिया तो बीच में छोड़ना सही नहीं माना जाता। लेकिन अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपके लिए बिना पानी वाला यह व्रत रखना मुश्किल ही नहीं, आपकी और बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। लिहाजा कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.

#Karwachauth2020 #Pregnancy #Rules

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS