कालापीपल: नवप्रभा समाज कल्याण समिति �" /> कालापीपल: नवप्रभा समाज कल्याण समिति �"/>
कालापीपल: नवप्रभा समाज कल्याण समिति द्वारा 1 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश की विशेषता बताने वाला गीत तैयार किया है। जिसका पोस्टर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के एक दिवस पूर्व स्थानीय नेहरू बालोद्यान के शौर्य स्मारक सेेे जारी किया गया तथा गीत प्रदेशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित किया गया। संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि कालापीपल के ही डॉ. हरीश पथिक द्वारा गीत को लिखा गया है व गीत का निर्देशन किया गया है । अजीत मेवाड़ा के मधुर संगीत मेंं गायक तरुण जोशी ने इसे सुरों से सजाया है। गीत में संगत की है कीबोर्ड पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, तबला पर साहिल शाह एवं कोरस में पलक शर्मा, पूजा मीना, मोहित जोशी, ऋषि शर्मा द्वारा की गई है । तैयार करने में नितिन सणस शुजालपुर, संदीप गेहलोत, बल्लू सोनी, राकेश अग्रवाल, सोहन दीक्षित, सुनील मेवाड़ा का विशेष सहयोग रहा।