कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने किया राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय का घेराव

dvnews 24 2020-11-01

Views 13

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने किया राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय का घेराव।

*स्लग/एंकर*- खबर राजधानी लखनऊ से है जहां आज भारी संख्या में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने निशातगंज स्थित राज्य परियोजना निदेशक के कार्यालय का घेराव कर दिया। बता दें कि यह शिक्षक शिक्षिकाएं नौकरी बहाली की मांग को लेकर लगातार इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ जहां विभागीय अधिकारी इन शिक्षकों की आवाज को अनसुनी कर रहे हैं वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा शाम होते ही धरना स्थल से इन शिक्षकों को हटा दिया जाता है। इसी क्रम में बीती रात्रि पुलिस द्वारा इको गार्डन से हटाए जाने के बाद ये शिक्षक शिक्षिकायें पैदल मार्च करते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आसरा लेने पहुंच गए। इस बात की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में शिक्षक शिक्षिकाओं को पुलिस की बस में बैठा कर चारबाग में छोड़ दिया गया। रात इधर-उधर बिताने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुबह से ही राज्य परियोजना निदेशक के दफ्तर के सामने डेरा जमा दिया। काफी जद्दोजहद के बाद राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नियुक्तियों को गलत बताते हुए इन टीचरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और पुलिस फोर्स बुला लिया। इसके बाद जबरन इन शिक्षक शिक्षिकाओं को बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया गया। जबकि विगत 14 वर्षों मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा चयन समिति के अनुमोदन के उपरांत शिक्षक शिक्षकों की नियुक्ति की गई

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS