भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144वीं जयंती पर रेलवे ने उनके जीनवकाल को दर्शाती हुई ट्रेन का परिसंचलन किया। 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस को सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्रों से सजाया गया है।