उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस अब अपराधियों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। शनिवार की रात डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में सदर कोतवाली पुलिस ने कानपुर देहात के दो ईनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है़। दोनो पर दस-दस हजार का ईनाम घोषित था। एसपी रायबरेली श्लोक कुमार के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस कानपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने सामने से आ रही एक बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार वहां से फरार होने लगे। जिस पर कोतवाली पुलिस ने उनका पीछा कर रेती खुर्द गांव के पास उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाशो की पहचान कानपुर देहात निवासी नीरज व जितेंद्र के रूप में हुई है। दोनों बदमाश कानपुर देहात के रहने वाले हैं और यंयहां अपने साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देने के लिए आये थे। इनके कुछ साथी फरार हैं।